दुर्ग

अंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह कल से, कई आयोजन
10-Apr-2025 3:54 PM
अंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह कल से, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 अप्रैल।
अंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह 11  से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस दौरान कई आयोजन किए जाएंगे।
अध्यक्ष/सचिव बुद्ध विहार समिति एवं बौद्ध महिला मंडल शंकर नगर दुर्ग छत्तीसगढ़ ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि बुद्ध विहार समिति शंकर नगर दुर्ग द्वारा सन 1970 से शंकर नगर दुर्ग में दुर्ग शहर स्तरीय  भारत रत्न  भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। 

इस वर्ष भी डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें 11 से 14 अप्रैल तक जयंती समारोह के अवसर पर  11 से 13 अप्रैल  दोपहर 1 से शाम 6  बजे तक महिलाओं, युवाओं, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया गया तथा बुद्ध समिति के सीनियर सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत सत्कार किया जाएगा तथा  11 अप्रैल को  शाम 6 बजे से  महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह का आयोजन किया गया है एवं 12 अप्रैल को शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत, सत्कार किया जाएगा।

मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर दुर्ग,  विशेष अतिथि  अलका बाघमार महापौर दुर्ग, अध्यक्षता ज्ञानेश्वर बागड़े अध्यक्ष बुद्ध विहार समिति शंकर नगर दुर्ग करेंगे। 13 अप्रैल को शाम 6 बजे से मुख्य अतिथि अमृत शिद्धि जी नागपुर द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। अध्यक्षता ज्ञानेश्वर बागड़े करेंगे।

14 अप्रैल  को सुबह 9 बजे पंचशील ध्वज फहराया जाएगा। सुबह 9.30 बजे डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सुबह 10 बजे बुद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध धम्म संघ वंदना की जाएगी।

 

 

सुबह 10,30 बजे कलेक्टर परिसर में स्थापित डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को मान वंदना की जाएगी।
दोपहर 2 बजे अरुण वोरा पूर्व विधायक द्वारा विशाल रैली को नीली झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे एवं रैली शहर भ्रमण करेगी।

रैली का रूट- बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग से प्रारंभ होते हुए आर्य नगर, डॉ. नायक नर्सिंग होम, ग्रीन चौक,सिंधी कॉलोनी, राजेंद्र चौक,नया बस स्टैंड, पटेल चौक से इंदिरा मार्केट , पोलसाय पारा, भाटिया नर्सिंग होम होते हुए बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग में समापन होगा। 

सभी उपासक उपासिकाओ से अपील है कि रैली में व उपरोक्त कार्यक्रमों सहपरिवार उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय देवे। रैली समापन के तत्पश्चात् ( भंडारा)भोजन दान दिया जाएगा।  


अन्य पोस्ट