दुर्ग

निष्पक्ष जांच और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 अप्रैल। मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा है। घटना के बाद से ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की थी और अब आरोपी के खिलाफ सारे साक्ष्य पुलिस के हाथ लग चुके हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इस प्रकरण की जांच और कार्रवाई में तेजी लाने के मकसद से एसआईटी का गठन किया है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के पांच सदस्यीय जांच दल ने एसपी जितेंद्र शुक्ला से बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो चुकी है, जिसमें यह स्पष्ट है कि बच्ची के साथ अनाचार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जो साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, वे इस बात की पुष्टि करते हैं कि उसी ने यह जघन्य अपराध किया है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है और समाज को ऐसे अपराधों पर एकजुट होकर न्याय की दिशा में काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस मामले को लेकर भ्रामक जानकारी या स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी शुक्ला ने बताया कि सरकार पीडि़त परिवार के लिए सरकारी वकील की व्यवस्था करेगी, ताकि उन्हें न्याय दिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई सटीक जानकारी या साक्ष्य है, जिससे सही आरोपी की पहचान में मदद मिल सकती है, तो पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि परिवार वालों का ऐसा कहना है कि मुख्य आरोपी को जबरन फंसाया गया है और किसी अन्य आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि गलत है।
पुलिस ने पुख्ता सबूत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। हमारे पास प्रॉपर एविडेंस है जिसे हम कोर्ट में पेश करेंगें। पुलिस सहित सभी लोग चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए पुलिस प्रशासन कोर्ट से अपील करेगी कि जल्द से जल्द सुनाई को पूरा करते हुए फैसला सुनाए। सीबीआई जांच के लिए फैसला लेना शासन के हाथ में है। हम अपने स्तर पर जांच को सही दिशा दे रहे हैं।
विशेष जांच टीम में मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्रा, महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक, थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर, मोहन नगर थाना के उपनिरीक्षक पारस ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र देशमुख, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे को शामिल किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा घटना को लेकर कांग्रेस की 5 सदस्यीय जांच दल गठित की थी। विधायक संगीता सिन्हा, हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, पूर्व विधायक छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने बच्ची के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। जांच दल बाद में एसपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।