दुर्ग

पुलिस से झूमाझटकी कर फरार आरोपी की तलाश में लगी टीम
10-Apr-2025 2:36 PM
पुलिस से झूमाझटकी कर फरार आरोपी की तलाश में लगी टीम

दुर्ग, 10 अप्रैल। पुलिस के साथ झूमा झटकी कर न्यायालय से फरार हुए आरोपी की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीम लगी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की अपने ग्राम जेठूपली ओडिशा भाग कर जाने की आशंका को देखते पर पुलिस दबिश दे रही है। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट सुनीता टोप्पो की न्यायालय में 8 अप्रैल को आरोपी दिनेश टांडी उर्फ राहुल निवासी ग्राम जेठूपली, को एनडीपीएस एक्ट के मामले में दोष सिद्ध करने के लिए लाया गया था।

 

वहां पर उपस्थित कोर्ट आरक्षक वीरेंद्र सिंह उसके फिंगरप्रिंट ले रहा था। अचानक आरोपी ने उसे धक्का दिया और वहां से फरार हो गया।

 प्रार्थी वीरेंद्र सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस फरार आरोपी के खिलाफ धारा 262 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट