दुर्ग

24 घंटे के अंदर तीन नेत्रदान व एक देहदान
08-Apr-2025 10:43 PM
24 घंटे के अंदर तीन नेत्रदान व एक देहदान

दुर्ग, 8 अप्रैल। रामनवमी के दिन सुबह न्यू छत्तीसगढ़ कॉलोनी विद्युत नगर निवासी श्रीमती सावित्री देवी राठी के नेत्रदान सम्पन्न हुए। तत्पश्चात दोपहर मैत्री कुंज रिसाली निवासी नारायण चंद्राकर के नेत्रदान व देहदान सम्पन्न हुए। अगले दिन तडक़े ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी बिधाबती सिंगरौल के नेत्रदान सम्पन्न हुए।

सावित्री देवी राठी के पुत्र गिरधर दास राठी, सतीश कुमार राठी, शरद राठी, सुनील राठी की सहमति से नेत्रदान सम्पन्न हुए। नारायण चंद्राकर के निधन के पश्चात उनकी पत्नी गीता बाई चंद्राकर, पुत्री श्रीमती नेमा चंद्राकर, श्रद्धा चंद्राकर, संध्या चंद्राकर, स्नेहा चंद्राकर की सहमति से  परिवार के मुखिया के नेत्रदान कर दो परिवारों को नई नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहयोग किया एवं उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल के छात्रों के रिसर्च हेतु देहदान कर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के  सुपुर्द किया।

बिधाबती सिंगरौल पुत्र सुनील सिंगरौल, सतीश सिंगरौल, बहू प्रिया सिंगरौल, वंदना सिंगरौल, पौत्र प्रियांशु, अद्वैत, अनय ने नेत्रदान का निर्णय लिया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, मुकेश राठी, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, राजेश पारख, प्रभु दयाल उजाला, मंगल अग्रवाल ने  नेत्रदान एवं देहदान प्रक्रिया में सहयोग किया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ. उत्कर्ष बंसल व नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किए। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंजलि वंजारी के निर्देश पर संदीप रिसबुड एवं दीपक बारले ने देहदान की प्रक्रिया सम्पन्न की।


अन्य पोस्ट