दुर्ग

अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन के लिए कांग्रेस दल रवाना
08-Apr-2025 10:42 PM
अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन के लिए कांग्रेस दल रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 अप्रैल। अहमदाबाद में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अधिवेशन के लिए कल  रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवाना हुए। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, ज्योत्सना महंत, अरुण वोरा, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, शिवकुमार डहरिया, फूलोदेवी नेताम सहित कई प्रमुख नेता शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार, अधिवेशन में जिला कांग्रेस कमेटियों को अधिक अधिकार देने की घोषणा संभव है, जिससे उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बढ़ेगी।


अन्य पोस्ट