दुर्ग

बेटी ने पति संग मिल की थी पिता की हत्या, 3 गिरफ्तार
08-Apr-2025 4:24 PM
बेटी ने पति संग मिल की थी पिता की हत्या, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अप्रैल।
भिलाई-03 थाना अंतर्गत रविवार की सुबह उमदा-पथर्रा मार्ग पर खेत में अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की हत्या उसके दामाद ने की। हत्या के शव को ठिकने लगाने के मकसद से सास और पत्नी के गाड़ी में भरकर पथर्रा मार्ग पर खेत में जला दिया। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी दामाद दुल्यांश गजभिये, बेटी सृष्टी गजभिये और मृतक की पत्नी मोहनी लांजेवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रकरण में धारा 103 (1), 238(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मृतक के बांह में टैटू बना हुआ था, जिसके आधार पर टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के लिए प्रयास शुरू किया गया। इस बीच मृतक की पहचान रॉकी लांजेवार निवासी प्रोजेक्ट आटोमोबाईल के पास पावर हाउस के रूप में हुई। 

 

 

मृतक के शव से कुछ दूरी पर किसी बड़े वाहन का निशान देखा गया था। ऐसे में संदेही वाहन की पतासाजी के लिए टीमने त्रिनयन एप्प की मदद लेते हुए घटना स्थल आने-जाने वाले मार्ग के सभी सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज अवलोकन पर एक संदेही वाहन आयशर(एमएच 40 बीएल 9629) को चिन्हाकित किया गया। इस दौरान टीम संदेही वाहन के संबंध पता-तलाशी करने जा रहा थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक के दामाद दुल्यांश गजभिये को घटना की रात संदेही वाहन को चलाते देखा गया। 

सूचना के आधार पर संदेही दुल्यांश गजभिये को पकड़ कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक रॉकी लांजेवार उसका ससुर है। नशे में ससुर अक्सर विवाद करता रहता था। हमेशा उसे और पत्नी सृष्टि गजभिये को पुराने केस में समझौता करने के लिए धमकाता रहता था। घटना के दिन भी मृतक रॉकी लांजेवार नशे की हालत में गाली-गलौच कर धमाने लगा। इससे आक्रोशित होकर दुल्यांश ने लोहे के रॉड से अपने ससुर के सिर में 3-4 वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद दुल्यांश ने गाड़ी से केम्प-01 जलेबी चौक जाकर अपनी सास मोहनी लांजेवार को घटना की जानकारी दी। मृतक के शव को कपड़े, साड़ी और चटाई में लपेट कर घर से मिट्टी तेल लेकर अपनी सास मोहनी लांजेवार एवं पत्नि सृष्टी गजभिये के सहयोग से वाहन आयशर में रख दिया। ग्राम पर्थरा के खेत में ले जाकर साक्ष्य मिटाने के नीयत से जला दिया।


अन्य पोस्ट