दुर्ग

विधायक-महापौर ने आकर्षक डिजाइनिंग डिवाइडर लाइट का उद्घाटन किया
08-Apr-2025 3:37 PM
विधायक-महापौर ने आकर्षक डिजाइनिंग डिवाइडर लाइट  का उद्घाटन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 8 अप्रैल। निगम भिलाई के नेहरू नगर जोन के अंतर्गत नेहरू नगर चौक से लेकर के केपीएस चौक तक आकर्षक डिजाइनिंग डिवाइडर पर लगे रेड लाइट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानी नागरिकों में बहुत खुशी थी। इससे  लाइट से सडक़ की सुंदरता और बढ़ गई।

 

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने नागरिकों से कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है, अच्छी से अच्छी सुविधा नागरिकों को मिले। इसीलिए यह सब आकर्षक लाइट लगाए जा रहे हैं। यह लाइट धीरे-धीरे सभी प्रमुख मार्गो पर लगाए जाएंगे। केपीएस चौक से सूर्या माल तक गौरव पथ एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर लगेंगे। महापौर नीरज पाल ने कहा हम सबका प्रयास है भिलाई नगर को सुंदर एवं सुसज्जित बनाना। उद्घाटन के दौरान नेहरू नगर वार्ड के पार्षद वार्ड की पार्षद चंदेश्वरी बादे नगर निगम भिलाई के जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, अखिलेश चंद्राकर, विनीत वर्मा, मेश्राम नितेश मेश्राम, अर्पित बंजारी स्थानीय निवासी बसंत चौबे व्यापारी एसोसिएशन एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट