दुर्ग

किल्ला मंदिर में हवन
07-Apr-2025 3:47 PM
किल्ला मंदिर में हवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 अप्रैल। अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर तमेर पारा के स्वयंभू हनुमान  के दरबार में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी हवन, नवमीं में ज्योति कलश विसर्जन किया गया तथा षटकोणीय गर्भगृह में विराजित भगवान लक्ष्मी नारायण सम्मुख रामनवमी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष के संपूर्ण चैत्र नवरात्रि में मुख्य यजमान राज्यवर्धन ताम्रकार सपत्नीक शामिल हुए।

 

 और मुख्य पुजारी मयंक शर्मा थे तथा मोहल्ले के महिला भक्तगण का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास दुर्ग एवं तमेर पारा दुर्ग के समस्त भक्त गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। यह जानकारी श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास सहसचिव द्रोण ताम्रकार ने दी है।


अन्य पोस्ट