दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 अप्रैल। नगर निगम भिलाई के 77 एवं 66 एमएलडी से वेस्ट वाटर अतिरिक्त अनुपयोगी पानी लगभग 5 एमएलडी तक निकलता है। जिसको फिल्टर करके छोड़ जाता है। वह पीने के योग्य नहीं होता परंतु अन्य कार्य किया जा सकता है।
नेहरू नगर गुरु नानक सरोवर को भरते हुए हुए निकल जाता है। अभी गर्मी को देखते हुए नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने उद्यान अधिकारी तुलेश्वर साहू को निर्देश दिए हैं, कि पीने के पानी को उद्यानों में एवं पेड़ पौधों में मत डाला जाए। हमारे निगम का अतिरिक्त पानी निकलता है उसको ही फिल्टर प्लांट से भरकर के सभी रोड के किनारे, सडक़ के मध्य में लगे हुए पेड़, पौधों, फुलो की सिंचाई की जावे। इसके साथ ही जो धुलाई का कार्य है वह भी अतिरिक्त पानी से ही किया जाए। पानी कीमती है इसे बचाया जाए। इसका पालन नगर निगम भिलाई के सभी जोन में किया जा रहा है अब गाड़ी का धोना, साफ-सफाई, धूल भरी सडक़ों पर पानी डालने इत्यादि का कार्य अतिरिक्त पानी से किया जाएगा। सभी जोन आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि टैंकर भरते समय या ध्यान दिया जाए की पानी गिरे मत। अ
क्सर देखा जाता है कि आवश्यकता पडऩे पर जब पानी टैंकर वार्डों में पहुंचता है तो पानी भरते समय पानी की बर्बादी ज्यादा होती है। उसे पर भी सुपरवाइजर को ध्यान देना है। नागरिकों से भी अपील है कि पानी की टोटी बंद रखें, अनावश्यक पानी नालियों में बर्बाद ना करें।