दुर्ग

वाहन चोरी के 2 गिरफ्तार
07-Apr-2025 3:42 PM
वाहन चोरी के  2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 अप्रैल। पुलिस ने दो शतिर वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चार वाहन जब्त की है।

उप पुलिस अधीक्षक क्राइम अजय कुमार सिंह ने बताया कि जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पाटन पुल उतई के पास दो संदेही सफेद कलर की एक्टिवा वाहन में जाते दिखे तो उसे रोककर पूछताछ करने पर वाहन के संबंध में कागजात नहीं होना बताने पर टीम ने सशक्त ऐप का उपयोग करते हुए वाहन के इंजन नं एवं चेचिस नंबर के आधार पर एप्प में सर्च करने पर चोरी का वाहन जिसका थाना दुर्ग में अपराध दर्ज होना पाया गया। पकड़े गये युवकों से पूछताछ करने पर अपना नाम हिमालय राज तिवारी (33 वर्ष) निवासी बम्हनीभाठा,थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव एवं रवि रामटेके( 40 वर्ष) निवासी बीडी कालोनी, उरला दुर्ग बताया। वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया।

 वाहन को नयापारा दारू भ_ी, थाना दुर्ग क्षेत्र से 1 एक्टिवा, पुलगांव देशी शराब भ_ी थाना पुलगांव क्षेत्र  से 2 मोटर साइकिल, एवं थाना लोहारा, जिला बालोद क्षेत्र से 1 मोटर साइकिल कुल 4 नग वाहन चोरी करना बताया।


अन्य पोस्ट