दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 अप्रैल। महापौर अलका बघामार और स्वास्थ्य विभाग प्रभारी निलेश अग्रवाल ने महापौर कक्ष में शहर के सफाई व्यवस्था की समीक्षा की है, ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके। समीक्षा के दौरान महापौर ने निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य अधिकारी,स्वच्छता निरीक्षक व सुपरवाइजरों, सफाई दरोगा अपने-अपने अधीनस्थ जोन क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित प्रत्येक कार्य की सतत् रूप से मॉनीटरिंग करें और व्यवहारिक तौर पर आने वाली कठिनाईयों और मॉनीटरिंग के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर कर साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,पीआईयू कुणाल सहित अन्य मौजूद रहें।
स्वस्थ विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अपने अधीनस्थ जोन क्षेत्रों में साफ-सफाई, कचरा एकत्रीकरण, परिवहन व निष्पादन, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था सहित स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों की सतत् रूप से मॉनीटरिंग करें और साफ-सफाई व्यवस्था में यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे एवं व्यवहारिक रूप से आने वाली कठिनाईयों को तत्काल निराकृत करने की कार्रवाई करें ताकि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। महापौर और स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल ने वर्षा पूर्व नाला-नालियों की सफाई हेतु व्यापक कार्यक्रम तैयार करने व उस पर शीघ्रता से अमल करने के निर्देश दिए, ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के सभी नाला-नालियों की बेहतर ढंग से साफ- सफाई सुनिश्चित हो और वर्षा ऋतु में निर्बाध रूप से जल की निकासी हो सके।
महापौर ,स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व आयुक्त सुमित अग्रवाल से निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बरसात के पूर्व वार्ड 1 से 60 वार्डों के नालों की सफाई हेतु 7 अप्रैल से विशेष सफाई अभियान चलाये जाने हेतु सभी सफाई दरोगा अतिक्रमण प्रभारी, कर्मशाला प्रभारी, के साथ सयुक्त समीक्षा कर विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार कर रूट चार्ट अनुसार चैन मउंटिंग एवं गैंग के लेबरों के माध्यम से कार्य कराये जाने के निर्देशित किया गया।
जिससे आगामी बरसात में शहर में जल भराव की स्तिथि न निर्मित हो।