दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 5 अप्रैल । चैत्र नवरात्र पर्व ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के भक्तों द्वारा पूर्ण उत्साह, उल्लासपूर्वक अत्यंत भक्तिमय भाव से मनाया जा रहा है।
विदित हो कि ट्रस्ट बनने के बाद माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा सार्वजनिक रूप से मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था का भार पहली बार निर्वहन किया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने बताया कि माँ महामाया के मंदिर में आसपास के ग्रामीण ही नहीं अपितु देश के अनेक राज्यों के श्रद्धालु ज्योत प्रज्ज्वलित करवाते हैं तो विदेशों से भी श्रद्धालु भक्तजन दीप प्रज्जवलित करवाते हैं जिनमे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड से भी इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में दीप प्रज्जवलित कराया गया है। हर्ष का विषय है कि इस वर्ष हमारे 4 मुस्लिम भाइयों ने भी मां महामाया माता मंदिर में आस्था के ज्योत जलाए हैं।
इस वर्ष 2172 ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए हैं जिनमे घृत के 4 ज्योत एवं शेष तेल के हैं। पंचमी के अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं द्वारा अनेक स्थानों में भंडारे की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों को कोई कष्ट न हो इसके लिए परिसर के अंदर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं पूजन सामग्री की दुकानों को भी व्यवस्थित रूप से स्थान प्रदान किया गया है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
मां शीतला मंदिर सेवा समिति द्वारा शीतला मंदिर में 185 तेल ज्योत जलाए गए हैं, वहीं गायत्री मंदिर प्रभात चौक में 21 ज्योत जलाए गए हैं जिसमें 1 घृत एवं शेष तेल के ज्योत हैं।