दुर्ग

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 15 तक
03-Apr-2025 2:55 PM
आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 15 तक

दुर्ग, 3 अप्रैल। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-02 के अंतर्गत 8 नवीन केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।

 आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई-02 नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा भिलाई 3 में कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत वार्ड 30 के आंगनबाड़ी केन्द्र शिव चौक उरला, वार्ड 40 के आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल पारा गनियारी, वार्ड 37 के आंगनबाड़ी केन्द्र हरिजन मोहल्ला सिरसाकला, वार्ड 09 के आंगनबाड़ी केन्द्र शीतला पारा भिलाई 03, वार्ड 06 के आंगनबाड़ी केन्द्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उमदा, वार्ड 02 के आंगनबाड़ी केन्द्र बगीचा पारा हथखोज, वार्ड 17 के आंगनबाड़ी केन्द्र देवनगर जामुल और वार्ड 14 के आंगनबाड़ी केन्द्र दीनदयाल अटल आवास जामुल में आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।


अन्य पोस्ट