दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अप्रैल। दुर्ग प्रवास पर पहुँचे राज्यपाल रमेन डेका से शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमर,सभापति श्याम शर्मा ने भेंट कर उन्हें चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान महापौर अलका बाघमार एवं सभापति श्याम शर्मा ने शहर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास हेतु भूमि लैंड को ग्रीनलैंड दर्शाना अर्थात प्रधानमंत्री आवास निर्माण की भूमि सहित अन्य चर्चा की गई। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध करते हुई बताया शहर क्षेत्र में अवैध नशाखोरी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। शहर नशा मुक्त हेतु अनुरोध किया।इस अवसर पर एमआईसी चंद्रशेखर चन्द्राकर,पार्षद कुलेश्वर साहू,पार्षद देवनारायण तांडी,पार्षद कमल देवांगन सहित अन्य मौजूद रहें। महापौर ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों एवं पीएम आवास को लेकर सार्थक चर्चा हुई।