दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 01 अप्रैल। निकटवर्ती ग्राम कपसदा स्थित बाबा श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में विगत दिनों आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ शनिवार को सम्पन्न हुआ।
समस्त ग्रामवासियों, बाबा श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति, श्रीमद् भागवत प्रचार समिति के सदस्य शिष्यों और आसपास के गांवों के सहयोग से आयोजित इस भव्य कथा में सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता पं. चंद्रनील द्विवेदी भगवताचार्य (हस्तरेखा एवं ज्योतिष सलाहकार), नंदिनी अहिवारा वालों ने संगीतमय शैली में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तिमय कथा श्रवण करने के लिए एकत्रित हुए।
कथा के विराम एवं समापन पर हवन पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। इसके पश्चात, समस्त भक्तजनों के लिए विशाल भोग प्रसाद भोजन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम कपसदा और आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं राहगीरों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन समिति के सदस्यों ने सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।