दुर्ग

वित्तीय वर्ष के अंतिम भी पंजीयक कार्यालय में जमीन खरीदी बिक्री करने वालों की रही भारी भीड़
01-Apr-2025 3:26 PM
वित्तीय वर्ष के अंतिम भी पंजीयक कार्यालय में जमीन खरीदी बिक्री करने वालों की रही भारी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 अप्रैल। लगातार तीन दिनों तक अवकाश के दिन भी पंजीयक कार्यालय खुली रही। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जमीन की रजिस्ट्री हुई। अकेले रविवार के दिन जमीन रजिस्ट्री संबंधी उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग, पाटन, धमधा, बोरी एवं भिलाई 3 में 353 दस्तावेज प्राप्त हुए वित्तीय वर्ष के अंतिम दिवस आज भी पंजीयक कार्यालय में जमीन खरीदी-बिक्री करने वालों की भारी भीड़ रही।

जिले के सभी  पंजीयक कार्यालयों में अवकाश दिवस शनिवार, रविवार एवं सोमवार को कामकाज जारी रही। पंजीयन विभाग राज्य के लिए राजस्व संग्रहण करने वाला शासन का एक प्रमुख विभाग है। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में पक्षकारों द्वारा सर्वाधिक पंजीयन कराया जाता है। इसलिए जन सुविधा एवं राजस्व संग्रहण को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय खुली रही। बैंकों में भी 31 मार्च तक शासकीय लेन देन जारी रखने के लिए जिला पंजीयक, कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश प्रसारित किया गया था। महानरीक्षक पंजीयन के निर्देशानुसार पंजीयन कार्यालयों अवकाश के दिनों में भी जमीन के पंजीयन कार्य हुए अकेले रविवार को जमीन रजिस्ट्री से जिले मे विभाग को 4.64 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जिले में विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 420 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य मिला है। इसके विरुद्ध 30 मार्च तक जमीन रजिस्ट्री संबंधी 40523 दस्तावेजों से कुल 377 करोड़ 80 नाख रुपए की राजस्व प्राप्ति हो चुकी थी। 1 से 30 मार्च तक जिले में विभाग को जमीन रजिस्ट्री संबंधी कार्यों से कुल 52 करोड़ 98 लाख रुपए का राजस्व प्राप्ति हुआ था एवं विगत एक सप्ताह के अंदर ही 23 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जमीन खरीदी बिक्री करने वालों ने जिले के पंजीयक कार्यालयों साढ़े तीन सौ ऑनलाइन एपाइमेंट लिए गए थे। समाचार लिखे जाने तक इनमें 347 एपाइमेंट पर जमीन रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो गया था। कार्यालय में पंजीयन के लिए भारी भीड़ की वजह से रात 8 बजे के बाद भी कामकाज जारी था।


अन्य पोस्ट