दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 अप्रैल। लीनेस क्लब आफ दुर्ग सिटी द्वारा एरिया मीट का आयोजन किया गया। यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता कपूर के निर्देश पर किया गया। एरिया ऑफिसर अनीता शुक्ला, एरिया एडवाइजर अनीता तिवारी, एरिया सचिव विभा गुप्ता, क्लब सचिव आकांक्षा मिश्रा, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित एरिया मीट को शबाना नाज, वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल व पीआरओ लक्ष्मी चंद्राकार ने संबोधित किया।
एरिया मीट में चार क्लब लीनेस क्लब रायपुर, लीनेस क्लब बेमेतरा, लीनेस क्लब भिलाई सेंट्रल व लीनेस क्लब दुर्ग सिटी के पदाधिकारी शामिल हुए। क्लब के अध्यक्षों ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके अलावा क्लब सचिव द्वारा सालभर तक आयोजित कार्यक्रमों से सदन को अवगत कराया। ध्वज वंदना रत्नमाला पालिया द्वारा पढ़ा गया।
फाग गीत कॉम्पिटिशन में चारों क्लब को पुरस्कृत किया गया। म्यूजिकल ग्लास उठाओ खेल में प्रथम सोनम चक्रवर्ती, द्वितीय मंजू चंदेल व तृतीय अनीता मालू रही। कार्यक्रम संचालन व संयोजन डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर शबाना नाज द्वारा किया गया एवं आभार मल्टीपल सह सचिव मीनाक्षी अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत सीमा गुप्ता व सिंधु चंदेल ने तिलक लगाकर किया। इस दौरान शानू अग्रवाल, पूर्णिमा गुप्ता, दुर्गेश नंदिनी दुबे के अलावा अन्य लीनेस सदस्य मौजूद रहे।