दुर्ग

पीएमश्री विद्यालय वर्चुअल उद्घाटन समारोह
31-Mar-2025 3:41 PM
पीएमश्री विद्यालय वर्चुअल उद्घाटन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुम्हारी, 31 मार्च। रविवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिलासपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चयनित स्कूलों का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया। इस उपलक्ष्य में पीएमश्री सेजस कुम्हारी में लगभग 30 से 65 बच्चे एवं 32 शिक्षक प्राचार्य एवं संकुल समन्वय अधिकारी की उपस्थिति रही।

 प्राचार्य  लता रघु कुमार के द्वारा माता सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  प्रधानमंत्री जी के विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण बच्चों एवं शिक्षिको के साथ मिलकर देखा, जिसमें बच्चों को पीएम श्री विद्यालय के शुभारंभ की बधाइयां दी गई और उन्हें प्रसाद वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट