दुर्ग

बेकाबू ट्रक ने पुल के खंभे-दीवार को किया क्षतिग्रस्त, अंडरब्रिज में जाम
31-Mar-2025 2:40 PM
बेकाबू ट्रक ने पुल के खंभे-दीवार को किया क्षतिग्रस्त, अंडरब्रिज  में जाम

दुर्ग, 31 मार्च। रायपुर नाका अंडरब्रिज पर इन दिनों यातायात का काफी दबाव बढ़ गया है। शनिवार की सुबह ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक अनियंत्रित होकर वायशेप ब्रिज में लगे लोहे के खंबे को अपनी चपेट में लेकर दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया, इससे ब्रिज का काफी हिस्सा टूट गया, लोहे का खंभा भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गया, वहीं ट्रक भी सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते ब्रिज के आसपास यातायात अव्यस्थित हो गया।

लोगों की आवाजाही अंडरब्रिज से होने लगी। जिससे देखते ही देखते सैकड़ों वाहनों का जमावड़ा वहां लग गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने किसी तरह यातायात को व्यवस्थित किया। इस दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग जान जोखिम में लेकर रेलवे क्रॉसिंग से अपनी वाहनों को पार करने लगे थे।

 

पुलिस ने बताया कि रायपुर नाका ब्रिज में सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया, इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी। जानकारी मिलते ही मौके पर मोहन नगर पुलिस पहुंच गई थी। यातायात विभाग द्वारा क्रेन बुलाकर ट्रक को किसी तरह वहां से हटाया गया और यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया।


अन्य पोस्ट