दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च। पुरानी रंजिश रखते हुए पूरी प्लानिंग की योजना तैयार कर अवतार मरकाम की हत्या करने वाले गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार उर्फ सोनू समेत चार आरोपियों को जेवरा-सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश ने ही पार्टी करने के बहाने चिखली में इंदर ढाबे पर मिलने बुलाया था। जबकि मास्टर माइंड आरोपी दीपक ठाकुर फ रार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेसवार्ता में बताया कि उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एसीसीयू, चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा पुरूषोत्तम कुर्रे एवं प्रभारी थाना मोहन नगर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।
आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की गई एवं अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों को चिन्हाकित कर घर, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घरों पर दबिश दी। आकाश मजूमदार उर्फ सोना के आदित्य नगर दुर्ग में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान एवं होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में अवतार ने मुकेश ठाकुर के साथ मारपीट की। उस दौरान अवतार ने अपने भाइयों के साथ मिलकर दीपक का पैर तोड़ दिया। इसी तरह होरी लाल का दीपक के साथ दोस्ती होने से अवतार चिढ़ कर होली के समय होरी लाल के साथ मारपीट किया। आरोपियों ने उसे सबक सिखाने के लिए प्लान तैयार किया।
एएसपी श्री राठौर ने बताया कि 29 मार्च को योजनाबद्ध तरीके से दीपक ठाकुर ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार को प्लान में शामिल किया। अवतार से आकाश की दोस्ती का फायदा उठाकर उसे बीयर पीने के बहाने उसे कॉल कर चिखली के इंदर ढाबा बुलाया। उस दौरान सभी आरोपी एक एसयूवी में सवार होकर ढाबा पहुंच गए और आकाश मजूमदार और दीपक ठाकुर गाडी के पास खड़े रहे। मुकेश, होरीलाल और अमन साहू कुछ दूर अंधेरे में छुपकर अवतार मरकाम के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही अवतार दीपक और आकाश के पास पहुंचा तो मुकेश, होरीलाल और अमन ने अवतार को पीछे से घेर लिया। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से अवतार के कान गला और सीने में ताबड़तोड़ हमला कर अवतार को अधमरा छोड़ कर भाग गए थे। मृतक अवतार मरकाम की मां परीक्षा मरकाम की रिपोर्ट पर धारा 103(1),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।
आरोपियों पर कई मामले है ,फरार आरोपी पर सबसे ज्यादा अपराध
डीएसपी क्राइम अजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या करने वाले सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के है। सिकोला भाठा दुर्ग निवासी आकाश मजूमदार उर्फ सोना (36 वर्ष) के खिलाफ 11 प्रकरण, अटल आवास पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी मुकेश चौहान उर्फ चिरा (22वर्ष) के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज, अमन साहू उर्फ मशान साहू (25 वर्ष) के खिलाफ 7 प्रकरण और सिकोला बस्ती निवासी होरीलाल पटेल उर्फ बाती (25 वर्ष) के खिलाफ 13 प्रकरण दर्ज है। वहीं फरार चल रहे सिकोला भाटा दुर्ग निवासी दीपक ठाकुर (27 वर्ष) के खिलाफ 15 प्रकरण दर्ज हैं।