दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग। गर्मी के बढ़ते ही आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं। भिलाई तीन स्थित सीएसईबी सबस्टेशन में शुक्रवार की दोपहर को अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो दमकल टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शुक्रवार की दोपहर को भिलाई तीन सीएसईबी सब स्टेशन में रखे ट्रांसफार्मर, ऑयल ड्रम और बिजली मीटर स्टोरेज में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। उस आग से निकलने वाला काला धुआं दो किलोमीटर दूर से लोगों को दिखाई देने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम को लोगों ने सूचित किया। मौके पर दो अग्निशमन गाड़ी पानी के साथ दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पहुंची सहायक प्रभारी अग्निशमन एफ प्रवीण बारा, अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम, अग्निशमन कर्मचारी मनोज सोनवानी, धर्मेंद्र बंजारे, मोहन राव, दीपक ,युवराज, कुंजेश, रूपेंद्र की टीम ने आग पर काबू पाया।