दुर्ग

पीसेगांव में भारती विवि ने किया ग्रामसभा का आयोजन
29-Mar-2025 2:53 PM
पीसेगांव में भारती विवि ने किया ग्रामसभा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 मार्च।
भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा के अंतर्गत ग्रामीणों के मध्य गांधी जीवन दर्शन तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा अपने उद्बोधन में गांधी जी के ग्राम स्वराज के स्वप्न को साकार करने हेतु उनके जीवन दर्शन के अभिन्न तत्व सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, सविनय अवज्ञा जैसी अवधारणाओं का ग्रामसभा में विश्लेषण किया गया।

वक्ता द्वारा साथ ही संविधान में उल्लेखित 11 मौलिक कर्तव्यों के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम पंचायत पीसेगांव सरपंच श्रीमती द्रौपदी देशमुख ने आयोजन को ग्रामीण सामाजिक चेतना के विकास हेतु सहयोगी बताते हुए भारती विश्वविद्यालय द्वारा विगत 4 वर्षों से पीसेगांव में किए जा रहे विभिन्न आयोजनों की सराहना की तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्वयंसेवक कोनाल सेन, खिलेश्वर खिलौरिया आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 


अन्य पोस्ट