दुर्ग

एक दिवसीय श्री राम जनमानस गान
26-Mar-2025 3:54 PM
एक दिवसीय श्री राम जनमानस गान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 26 मार्च ।  एक दिवसीय श्री राम जनमानस गान का आयोजन सरस्वती महिला मानस मंडली के तत्वावधान में बजरंग चौक पुरानी हटरी मे रविवार को संम्पन्न हुआ जिसमें कुम्हारी नगर के आठ जसमानस परिवार सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम में कुम्हारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमति मीना वर्मा ने आदर्श महिला मानस मंडली के साथ मंच साझा किया। अरण्य काण्ड में शबरी का प्रभु के प्रति प्रेम का व्याख्यान किया गया भागवन किन बातों के भूखे है इस बात को श्रोताओं के मध्य व्याख्यान करने का प्रयास किया।

 

इस कार्यक्रम के आयोजक समिति में सरस्वती महिला मानस मंडली संजय नगर कुम्हारी, मंदाकिनी वैष्णव, बून्दी जलक्षत्री, उर्मिला वैष्णव, शशिकला साहू, अश्वनी ध्रुव, जय जलक्षत्री  थे। मंच संचालन रघुनाथ देशमुख एवं नंदलाल यादव विशेष सहयोग साधुदास वैष्णव,गजेंद्र वैष्णव , कविता वैष्णव, भूपेंद्र वैष्णव, हीरा सिन्हा, स्वर्गीय खोरबाहर सिन्हा स्मृति मे सुपुत्र दाऊ सिन्हा एवं कन्हैया सिन्हा के द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

वरिष्ठजनों में रामदास मानिकपुरी, काशी राम सोनकर, मंगल सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी, देवनाथ सोनकर, बल्ला सोनकर थे अतिथियों में मुख्यातिथि के रूप में  नगर पालिका परिषद कुम्हारी की अध्यक्ष श्रीमति मीना वर्मा एवं अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, पार्षद वार्ड 2 डिकेश पटेल, वार्ड 4 पार्षद उमाकांत साहू , चंदन देवांगन एवं फिंगेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में  नगरवासी भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट