दुर्ग

सनातन जागरण व गौरक्षा को लेकर 28 को मशाल यात्रा
26-Mar-2025 3:49 PM
सनातन जागरण व गौरक्षा को लेकर 28 को मशाल यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 मार्च।  धार्मिक व सामाजिक संगठन अजेय भारत के बैनरतले हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर 28 मार्च को भव्य मशाल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन जागरण एवं गौरक्षा है।

यह मशाल यात्रा पाटेश्वर धाम के रामबालक दास के सानिध्य में शाम 6 बजे केलाबाड़ी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा में सनातनी हाथ  में मशाल लेकर केलाबाड़ी से कसारीडीह चौक, आजाद चौक, कन्हैयापुरी चौक, मुक्तनगर बोरसी रोड का भ्रमण करते हुए छत्रपति शिवाजी चौक आदर्शनगर (महाराजा चौक) पहुंचेंगे। जहां यह मशाल यात्रा भव्य सभा के रुप में तब्दील होगी।

सभा को पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास, आचार्य अजय आर्य व आचार्य अंकित आर्य द्वारा संबोधित कर सनातनियों का मार्गदर्शन करेंगे। यात्रा को लेकर धार्मिक व सामाजिक संगठन अजेय भारत के सदस्य  तैयारियों में जुटे हुए है। फलस्वरुप यात्रा गुजरने वाले मार्ग पर भगवा ध्वज व तोरण पताका से विशेष साज-सज्जा की गई है, जिससे पुरा क्षेत्र भगवामय हो गया है। यात्रा के स्वागत के लिए पूरे रास्तेभर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा तैयारी  है। यात्रा में सनातनियों के सैकड़ों की संख्या में शामिल होने की उम्मीद है। जिसके चलते क्षेत्र में मशाल यात्रा को लेकर सनातनियों में उत्साह का माहौल है।


अन्य पोस्ट