दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम कार्यालय में टैक्स काउंटर पर सुबह से देर शाम तक टैक्स पटाने के लिए लोगों की भारी भीड़ टैक्स पटाने के लिए करदाता बहाए पसीना। भीड़ को देखते हुए आयुक्त सुमित अग्रवाल ने मुख्य कार्यालय गेट के पास टैक्स जमा करने वाले लोगों के लिए काउंटर स्थापित किया है।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने टैक्स काउंटर का राजस्व अधिकारी आरके बोरकर, सहायक राजस्व निरीक्षक शुभम गोइर, जलकार्य निरीक्षक राजू लाल चन्द्राकर की उपस्थिति में निरीक्षण कर राजस्व विभाग टैक्स काउंटर में टैक्स संबंधित जांच की। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए शामियाना और पेयजल की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा मार्च महीने के कारण निगम में विभिन्न प्रकार के टैक्स जमा करने वाले लोगो सुविधा देने के निर्देश दिए। मार्च माह को खत्म होने सिर्फ अंतिम 7 दिन बचे है। ऐसे में करदाता एक हज़ार पेनाल्टी के डर से निगम टैक्स काउंटर में कर दाताओं की उमड़ी भीड़, आयुक्त ने निरीक्षण कर करदाताओं से बात कर कहाँ अपना टैक्स लाइन में रहकर आराम से टैक्स जमा करें। 39 करोड़ के लक्ष्य में 33 करोड़ से अधिक टैक्स वसूली भी हो चुकी है। निगम दफ्तर के काउंटर में बकाया टैक्स पटाने सैकड़ों की संख्या में रोजाना बकायादार पहुंच रहे हैं निगम के विभिन्न प्रकार के टैक्स जमा करने। राजस्व वसूली से बड़ी रकम एकत्र कर रही है। इधर सहायक राजस्व निरीक्षण टीम अमला द्वारा बकायादारों के घरों में लगातार दस्तक दी जा रही है इसके अलावा बड़े व्यापारी एवं सालों से टैक्स न जमा करने वालों के पास भी निगम की टीम लगातार पहुंचकर टैक्स वसूल भी कर रही है। मार्च के महीने में बकाया टैक्स देने के लिए निगम में बकायादारो की उमड़ी भीड़ भी देखने को मिल रही है जिस तेजी से टैक्स वसूली का कार्य किया जा रहा है।