दुर्ग

अभा उडिय़ा समाज का होली मिलन
25-Mar-2025 3:27 PM
अभा उडिय़ा समाज का होली मिलन

भिलाई नगर। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को खुर्सीपार स्थित वार्ड 51 के केंद्रीय कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान समाज के महिला, पुरुष और बच्चों की जमकर भीड़ रही। कार्यक्रम की शुरुआत 23 मार्च शहीद दिवस पर वीर शहीदों को याद कर किया गया।

 

 होली मिलन में समाज के लोगों ने रंग गुलाल और फूलों की होली खेलकर शपथ ली कि समाज से नशे को दूर भगाना है। होली मिलन में प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जेएम तांडी, महासचिव तरुण निहाल, कोषाध्यक्ष दीनबंधु तांडी, संरक्षक राजेंद्र नाग, जिला दुर्ग अध्यक्ष  शंकर निहाल, भिलाई अध्यक्ष पूरनचंद्र नायक,समाजसेवी कृष्णा सोना, जयंती महानंद ने अपना विचार रखा। इन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को सबको मिलकर भगाना होगा। इसके लिए उडिय़ा समाज के हर व्यक्ति को एकजुट होना पड़ेगा। इसके लिए समाज द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव तरुण निहाल ने किया। समाज ने दीपक सोना और टेकचंद सेठिया का केक काटकर समाज के बीच में जन्म दिन भी मनाया गया।

 समारोह में  दयानिधि विभार, दीपक सोना, अर्जुन विभार, टेकचंद सेठिया, अनीता निहाल, चंद्रकांती सागर,आशीष नंदा, मनोज दीप, रतन तांडी, आनंद विभार, चितरु विभार, संतोष सोना, धर्मेंद्र सिक्का,मौजूद थे।


अन्य पोस्ट