दुर्ग

आंध्र साहित्य समिति भिलाई के चुनाव पीवी राव पैनल की जीत
25-Mar-2025 3:26 PM
आंध्र साहित्य समिति भिलाई के चुनाव पीवी राव पैनल की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 25 मार्च ।आंध्र साहित्य समिति के चुनाव में अध्यक्ष पीवी राव के नेतृत्व वाली टीम ने सभी पदों पर एक बार फिर जीत  दर्ज की  है। पीवी राव पहले ही अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके थे,।  सचिव पद पर पीएस राव ने अपने प्रतिद्वंद्वी ए वेंकट रमैया को पराजित कर दिया।  राव के पक्ष में 204 एवं वेंकट रमैया के पक्ष में 127 वोट पड़े।

समिति के दो उपाध्यक्ष पदों पर बीए नायडु और के सुब्बाराव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर टीवीएन शंकर तथा उप कोषाध्यक्ष पद पर एनएस राव  चुन लिए गए। अगले तीन साल तक समिति की बागडोर इसी टीम के हाथों में होगी। पीवी राव के नेतृत्व में संयुक्त सचिव के दो पदों पर   लक्ष्मीनारायण और एस रवि ने भी  जीत दर्ज की । इस चुनाव में लक्ष्मीनारायण को सर्वाधिक 247 मत मिले।

सीनियर टेंपल एक्जीक्यूटिव कमेटी के सात सदस्यों में जगह बनाने में भी टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। कमेटी में जगह बनाने में ए सूर्यनारायण, के रमनमूर्ति, एम पद्मकिशोर, पी धर्माराव, पी केशवराव, आर श्रीनिवास राव तथा वी वेंकटेश्वर राव को सफल रहे। एक्जीक्यूटिव कमेटी के निर्वाचित अन्य सदस्यों में वाई भास्कर राव, पी मुरहरि, के वेंकट राव, जे के राजू, एलएएन राव, सीएच कृष्णमूर्ति, वाईवीएस शर्मा, डी वेंकटरेड्डी, सीएच श्रीनिवास राव, एस नरेंद्र राव, आर राम नायडु, के सत्य श्रीनिवास, वी बुच्चिलिंगम, एम गणेश, आरवी गोपालराव, ए गोविंद राव, वीएसएस श्रीधर तथा डी दुर्योधन रेड्डी शामिल हैं।

आमसभा में आय-व्यय का ब्यौरा पेश

बतातें चलें कि आंध्र साहित्य समिति मंदिर के सभी प्रशासनिक कार्य, व्यवस्थापन, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का दायित्व संभालती है। इस लिहाज से यह चुनाव आंध्रवासियों के लिए काफी अहम माना जाता है। इससे पहले अध्यक्ष पीवी राव के नेतृत्व में वार्षिक आमसभा भी हुई, जिसमें पीएस राव ने समिति के तीन साल के कार्यों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।

 इसके बाद कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। समिति ने चुनाव आधिकारी एमडी रेड्डी, सहायक चुनाव अधिकारी बी सुधाकर और  सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया।


अन्य पोस्ट