दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में 55 लोगों ने रक्तदान किया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दुर्ग गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी ओम वीर सिंघ, मनप्रीत सिंह भाटिया, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, अनिल सुराना, कवंलजीत सिंह, विनोद जैन, नैना आढ़तिया सहित 55 लोगों ने रक्तदान किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, रितेश जैन, हरमन दुलाई, दयाराम भाई टांक, उज्जवल पींचा, सुरेश जैन, राजेश पारख, जितेंद्र कारिया, विनोद जैन, जितेंद्र कारिया ने रक्तदान की व्यवस्था संभाली। ब्लड बैंक के संचालक डॉ. प्रवीण अग्रवाल व डॉ. पियूष श्रीवास्तव, टी एस एंथोनी, तरुणा रावत, तीरथ यादव के मार्गदर्शन पर रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ।
सभी रक्तदानियों को नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया गया।