दुर्ग

शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस मनाया
24-Mar-2025 3:33 PM
शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 24 मार्च। श्रीराम सिंधी पंचायत ने शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस मनाया।

वैशाली नगर स्थित हेमू कालाणी चौक पर हेमू कालाणी की मूर्ति पर पंचायत के अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल व समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया।

सेतपाल ने बताया कि हेमू कालाणी का इतिहास सिंधी समाज के लिए गर्व का विषय है। स्वतंत्रता की लड़ाई में इस अल्प आयु के सेनानी का बलिदान समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

पंचायत के कोषाध्यक्ष दिलीप पवानी ने कहा कि हेमू स्वराज सेना के नेता थे, एक छात्र संगठन जो ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से संबद्ध था। वे देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए शहीद होने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारियों में से एक थे, जब वे केवल 19 वर्ष के थे, उनके 20वें जन्मदिन से दो महीने पहले ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों ने उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया था।

आज समाज द्वारा जहाँ हेमू कालाणी का जन्मदिवस मनाया गया वहीं शहीद भगत सिंह,राजगुरु  व सुखदेव जी के बलिदान का स्मरण किया गया।

 कार्यक्रम में भीमसेन सेतपाल, दिलीप पवानी, प्रकाश मदनानी, नरेश कुकरेजा , रामानी व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।यह जानकारी  शंकर सचदेव ने दी।


अन्य पोस्ट