दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 मार्च। सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को 151 हेलमेट का वितरण कार्यक्रम बजरंग दल दुर्ग एवं हिन्दू समाज के सहयोग से पटेल चौक में किया गया।
मुख्य रूप से आरएसएस जिला संघचालक गंगाधर जाधव एवं जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के हाथों से बजरंगियों को हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का अपने परिवारजन के प्रति दायित्व को बताया गया। सुखनंदन राठौर ने कहा कि हमारे पास 1-2 साल तक ही उपयोग होने वाला मोबाइल होता है जिसको हम कवर एवं गार्ड लगाकर उसकी सुरक्षा करते है तो हमारा जीवन तो अमूल्य है तो उसकी सुरक्षा के लिए हमको हमेशा तत्पर रहना चाहिए क्योंकि छोटी सी चूक हमारे परिवार के सुख शांति को बिगाड़ देगा। विहिप विभाग मंत्री अनिल गुर्जर ने सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में गंगाधर जाधव, संघ दुर्ग नगर कार्यवाहक महेश यादव, सह कार्यवाहक अंजय ताम्रकार, पवन चंद्राकर, संजय साहू, प्रशांत साहू, आशुतोष सिंह, डोमेन्द्र सोनकर, करतार सिंग, मुकेश गुप्ता, विहिप प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।