दुर्ग

आग से जला लाखों का का धान और बारदाना
24-Mar-2025 2:00 PM
आग से जला लाखों का का धान और बारदाना

कई दमकल गाडिय़ों की मदद से काबू

दुर्ग। जेवरा-सिरसा चौकी अंतर्गत चिखली के नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में बारदाने में भरकर और खुले में रखे लाखों रुपए के  धान जलकर खाक हो गए। इस आग पर काबू पाने जिला अग्निशमन विभाग की टीम को कई गाडिय़ां मंगानी पड़ी। लगभग 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 7.30 बजे सूचना मिली कि चिखली के नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई। यह राइस मिल कैलाश रूंगटा का बताया जा रहा है। रविवार की सुबह जैसे ही राइस मिल से धुआं निकलना शुरू हुआ तो वहां काम करने वाले मजदूरों ने इसकी जानकारी मालिक को दी। देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में बदल गया और तेजी से फैलने लगा। तत्काल मजदूरों को बाहर निकाला गया और इसी सूचना जिला अग्निशमन केन्द्र दुर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन केन्द्र से चार से पांच गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग के कारण बारदाने भी जल गए। कुछ बारदाने में धान भरा हुआ था।

 जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने अग्निशमन दल ने धान और बारदाने में अच्छी तरह से पानी डालकर बुझा दिया। जिससे एक भी चिंगारी न बढ़े और दोबारा आग न भडक़े। मौके पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस की टीम भी मौजूद रही। पुलिस ने मजदूरों और लोगों को मिल एरिया से बाहर किया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। पुलिस ने बताया कि आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।


अन्य पोस्ट