दुर्ग

महापौर ने मशीन पर सवार होकर किया निरीक्षण, जलकुंभी व कचड़ा क्लीन करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 मार्च। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी इंटकवेल के पंप हाऊस में पुलगांव नाला से बहकर आने वाली जलकुंभी व झिल्ली पन्नी फंसने के कारण हमेशा पेयजल आपूर्ति बाधित होती है इसे रोकने नगर निगम द्वारा लगभग 1 करोड़ 48 लाख की लागत से पौंड क्लीनर मशीन खरीदी गई है, जिसका निगम के जल गृह विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के मौके पर सदुपयोग करते हुए वृहद नाला सफाई अभियान कार्य आरंभ कर दिया है। शुरुआत करने महापौर स्वयं अपने एमआईसी सदस्यों के साथ शिवनाथ नदी पहुंची और पूजा अर्चना के पश्चात पौंड क्लीनर मशीन में सवार होकर नदी में जमे जलकुंभियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सफाई अभियान नियमित चलाकर पुलंगाव नाला में भरे पूरे कचरे व जलकुंभी को क्लीन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन, लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, मनीष साहू, हर्षिका जैन, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम गिरीश दीवान, सहायक अभियंता मोहित मरकाम जल गृह निरीक्षक नारायण ठाकुर पूर्व पार्षद चमेली साहू, द्वारिका साहू , संभव जैन, दीपक सिन्हा सहित निगम कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि निगम में आए दिन पानी सप्लाई बाधित होती रही है इसके स्थाई निदान के लिए विधायक गजेंद्र यादव की बड़ी पहल पर राज्य शासन की ओर से नगर निगम को पौंड क्लीनर मशीन खरीदने लगभग 1 करोड़ 48 लाख की राशि प्राप्त हुई थी और अब मशीन के नाले में उतरने व सफाई कार्य चालू होने से निगम के जल गृह विभाग ही नहीं आम नागरिकों में भी राहत की उम्मीद देखी जा रही है। इस भारी भरकम पौंड क्लीनर मशीन को नदी में उतारने एक दिन पूर्व काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मौके पर स्वयं जलगृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन व अधिकारी मौजूद रहकर अपनी निगरानी में रात्रि में ही दो क्रेन मशीन के जरिए महमरा घाट से सफाई मशीन नदी में उतारी गई, ताकि नाला सफाई प्रारंभ हो सके। इस मशीन से पुलगांव नाला में लंबी दूरी तक सफाई की जाएगी, जिससे न केवल नदी कचरे से मुक्त होंगी, बल्कि दुर्ग भिलाई शहर की जीवन दायिनी शिवनाथ नदी भी प्रदूषण से सुरक्षित होंगी।