दुर्ग

गौठान में अव्यवस्था, कलेक्टर को ज्ञापन
23-Mar-2025 4:02 PM
गौठान में अव्यवस्था, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 मार्च।
भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष एवं पूर्व दुर्ग जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने कोसानाला भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गौठान में व्याप्त अव्यवस्था के कारण हो रही गौमाता की मौत पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर गौठान की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही उसका संचालन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने आग्रह किया है। 

नितेश साहू ने बताया कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गौठान निर्माण की योजना की शुरुआत हुई थी, जिसके अंतर्गत कोसानाला भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप गौठान निर्माण हुआ जो कि किसी निजी संस्था अथवा समूह द्वारा संचालित होता आ रहा है, उक्त गौठान पूरी तरह से अव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है जहां गौमाता के बैठने रहने और भोजन की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। 


 

गौठान का निर्माण गौमाता के संरक्षण और उनके भोजन चिकित्सा की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए किया जाता है, परन्तु यह गौठान जहां न कोई सीमेंटीकरण हुआ है न कोई शेड है न गौ माता के बैठने की व्यवस्था है न खाने की व्यवस्था है चिकित्सा के लिए कोई देखने वाला नहीं है पूरा गौठान गंदगी से भरा हुआ है। 
गौ माता को कोई देखने वाला नहीं है। इस पूरे गौठान का संचालन दिखावे के नाम पर हो रहा।


अन्य पोस्ट