दुर्ग

बीएसपी अफसर के बंगले में लगी आग, वृद्ध पिता जिंदा जल गए
23-Mar-2025 2:47 PM
बीएसपी अफसर के बंगले में लगी आग, वृद्ध पिता जिंदा जल गए

हाल ही में अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 मार्च।
भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी के सेक्टर-9 बंगले में शनिवार रात अचानक आग लग गई, जिसमें उनके 92 वर्षीय पिता की चपेट में आने से मौत हो गई। पिता को एक दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लाए और अगली रात ही यह घटना हो गई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र की इस आगजनी से पूरा परिवार स्तब्ध है।

घटना शनिवार  देर रात की है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी अनिमेष तिवारी ने रात करीब ढाई बजे अग्निशमन विभाग को फोन किया कि उनके बंगले में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। शुक्रवार को अनिमेष और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे और उनके पिता उमेश नारायण तिवारी (92 वर्ष) सामने के कमरे में सो रहे थे। अनिमेष की हाउस मेड ने सूचना दी कि घर के सामने कमरे से धुआं फैल रहा है और आग की लपटें उठ रही हैं।

अनिमेश तिवारी भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर पदस्थ हैं। सेक्टर-9 में उनका बंगला है। जहां वे अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते हैं। 
घटना की जानकारी मिलते ही भिलाई नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अनिमेष तिवारी ने पुलिस को बताया कि बंगले के पीछे रहने वाली उनकी हाउस मेड ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई। 

 

 

आग की सूचना पर डायल 112 की टीम ने ग्रिल तोडक़र अनिमेष और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक कमरे के सभी सामान खाक हो गया था। उनके बुजुर्ग पिता के जलने से बिस्तर में चिपक गया।  दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेट कर बाहर निकाला और सेक्टर-9 हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि घर में शार्ट सर्किट के संकेत नहीं है, बिजली ट्रिप नहीं हुई है। एसी भी बंद था।


अन्य पोस्ट