दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा 23 मार्च को दोपहर 3 बजे चौहान इम्पीरियर, सी ब्लॉक स्मृति नगर भिलाई में नारकोटिक्स एक्ट, ड्रग एक्ट एवं साईबर क्राईम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में उप मुख्यमत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव,रिकेश सेन, महापौर अलका बाघमार, औषधि नियंत्रक छत्तीसगढ़ चंदन कुमार,एएनटीएफ रायपुर आईजी अजय यादव,दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग, राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सीसीडीए अध्यक्ष उमेश सिरोठिया,महासचिव अविनाश अग्रवाल, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन,दुर्ग भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक मौजूद रहेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल और दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव दीपक बंसल ने संयुक्त रुप से बताया कि वर्तमान स्थिति में नारकोटिक्स एक्ट, ड्रग एक्ट एवं साईबर क्राईम महत्वपूर्ण विषय है। इन विषयों की जानकारी व ज्ञान आवश्यक है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा दवा व्यवसायियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। जो ऐेसे अपराधों से बचाव को लेकर जागरुकता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। श्री अग्रवाल व श्री बंसल ने कार्यशाला में दवा व्यवसायियों से शामिल होने की अपील की है।