दुर्ग

विधायक की पहल से तैयार हो रहा बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पुल
22-Mar-2025 4:36 PM
विधायक की पहल से तैयार हो रहा बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 मार्च। रविशंकर स्टेडियम के पास अत्याधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से स्वीकृति होने के बाद शुरू हुए कोर्ट निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। मॉर्निंग विजिट में विधायक गजेन्द्र यादव खिलाडिय़ों के साथ कोर्ट निर्माण के सभी कार्यों को जायजा लेते रहते हैं।

विभागीय अधिकारी और इंजीनियर ने बताया कि 70 फीसदी से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। ड्राइंग डिज़ाइन के मुताबिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि यह इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शहर में खेल प्रेमियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

दुर्ग शहर को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने विधायक गजेन्द्र यादव लगातार प्रयासरत है। विधानसभा क्षेत्र में और खेल मैदान बनाने शासन से स्वीकृति दिलाये है। खेल को बढ़ावा देना उरला में भी एक स्टेडियम बनेगा।

रविशंकर स्टेडियम के पास डेढ़ करोड़ की लागत से लगभग 13500 स्क्वायर फीट पर बन रहे इंडोर परिसर में एक साथ तीन बैडमिंटन कोर्ट रहेगा। दर्शक दीर्घा में 50 लोगों के बैठने के लिए सिटिंग एरिया होगा। वुडन फ्लोर के साथ एलईडी लाइटस होंगी जिससे सुबह व रात में भी बैडमिंटन खेल सकेंगे।


अन्य पोस्ट