दुर्ग

भिलाई नगर, 22 मार्च । छग दशनाम गोस्वामी समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन(महासभा सम्मेलन)का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गनियारी भिलाई 3 में 22 एवं 23 मार्च शनिवार एवं रविवार को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान, विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन भी किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्?घाटन समारोह 22 मार्च को निर्मल कोसरे महापौर, न.पा.नि. भिलाई-चरोदा के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश भारती प्रदेश अध्यक्ष छग दश. गोस्वामी समाज करेंगे।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र कोसरे पूर्व पार्षद गनियारी,हीरा गिरी गोस्वामी संरक्षक, छग दश. गोस्वामी समाज विशिष्ट अतिथि इन्द्रजीत भारती प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती नंदिनी गोस्वामी प्रदेश कोषाध्यक्ष, खेमराज पुरी गोस्वामी प्रदेश सचिव,संतोष गोस्वामी समाजसेवी,राजेन्द्र भारती गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार,राजकुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति गनियारी उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम का समापन समारोह 23 मार्च रविवार को होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजमहंत डोमनलाल कोर्सवाड़ा विधायक अहिवारा होंगे।अध्यक्षता गणेश भारती प्रदेश अध्यक्ष, छग दश. गोस्वामी समाज करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमलाल साहू जिला महामंत्री भाजपा भिलाई,श्रीमती सीता साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका भिलाई-चरोदा,गजानंद गिरी गोस्वामी संरक्षक, छग दश. गोस्वामी समाज, दरवेश गिरी गोस्वामी प्रदेश उपाध्यक्ष, छग दश. गोस्वामी समाज,भगवंत गिरी गोस्वामी प्रदेश सचिव, नीलम गिरी गोस्वामी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष, छग दश. गोस्वामी समाज गरियाबंद, प्रभाकर गोस्वामी, प्रदेश अध्यक्ष, छग दश. गोस्वामी समाज रायपुर, रोशनपुरी गोस्वामी सचिव, छग दश. गोस्वामी समाज शामिल होंगे। समाज के संरक्षक गजानंद गिरी गोस्वामी ने सामाजिक लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।