दुर्ग

साईंस कॉलेज के धर्मेश साहू का गेट परीक्षा में 93वां स्थान
21-Mar-2025 3:50 PM
साईंस कॉलेज के धर्मेश साहू का गेट परीक्षा में 93वां स्थान

दुर्ग, 21 मार्च। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त धर्मेश साहू ने गेट परीक्षा में समूचे भारत में 93वां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया है। साईंस कॉलेज के भूगर्भशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि भूगर्भशास्त्र विषय लेकर गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट परीक्षा) में प्रविष्ट धर्मेश ने 635 अंक अर्जित किये।

 उल्लेखनीय है, कि छ: माह पूर्व धर्मेश ने यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। गेट परीक्षा के परिणाम कल घोषित हुए। धर्मेश साहू की सफलता पर बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह तथा भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख ने कहा कि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों को इससे प्रेरणा लेना चाहिये।


अन्य पोस्ट