दुर्ग

इस्कॉन दुर्ग में धूमधाम से मना गौर पूर्णिमा महोत्सव
21-Mar-2025 2:59 PM
इस्कॉन दुर्ग में धूमधाम से मना  गौर पूर्णिमा महोत्सव

दुर्ग, 21 मार्च। इस्कॉन प्रचार केन्द्र दुर्ग में गौर पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के अवतरण दिवस को मनाने बड़ी संख्या में भक्तगण जुटे। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिमय हरिनाम कीर्तन एवं वैष्णव भजन से किया गया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक, भगवान को 501 भोग अर्पण किया गया। शास्त्रीय नाट्य विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर अलका बाघमार, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी सदस्य निलेश अग्रवाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने महाप्रभु के दर्शन कर शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस्कॉन प्रचार केन्द्र दुर्ग के प्रबंधक अनंत श्याम दास द्वारा विशेष गौर कथा एवं भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के उद्देश्य और शिक्षाओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि भगवान चैतन्य महाप्रभु ने जातपात की सीमाओं को तोडक़र प्रेम और भक्ति के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदान की और कलियुग में हरिनाम संकीर्तन को मोक्ष का सरल मार्ग बताया है। इस अवसर पर भक्त संकीर्तन चैतन्य दास प्रभु, कीर्तन आनंद प्रभु, सतयुग प्रभु, लवकुश प्रभु, गौतम प्रभु, अखिल आत्मा प्रभु, राज प्रभु, राजेश प्रभु, भीमसेन प्रभु, संबोध प्रभु के अलावा रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर के भक्तगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट