दुर्ग

दुर्ग, 22 अक्टूबर। भारती विश्वविद्यालय में विश्व आयोडीन अल्पता दिवस और तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान विषय पर संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू से बने पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा भारत में किशोर एवं युवाओं द्वारा तंबाकू उत्पादों की लत की गंभीर समस्या पर विद्यार्थियों से विचार विमर्श किया गया। सपना पांडे, विभागाध्यक्ष फूड एंड न्यूट्रिशन विभाग ने आयोडीन अल्पता से होने वाली बीमारियों और उपचार के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर आयोडीन अल्पता के दुष्परिणाम और तंबाकू उत्पाद एवं युवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोडीन अल्पता के दुष्परिणाम विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रेरणा साहू बीएससी पंचम सेमेस्टर जुलॉजी ने प्रथम व जसकीरत कौर, डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तम्बाकू उत्पाद एवं युवा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में देवाशीष साहू बीएससी तृतीय सेमेस्टर माइक्रोबायोलॉजी ने प्रथम व जसकीरत कौर, डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर फूड एंड न्यूट्रिशियन ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
कार्यक्रम में प्राध्यापकगण पूर्ति पवन, स्वीटी तिवारी, श्वेता कुमारी, लीलम चंद्राकर, सूरज जंघेल, पूजा चौरसिया, डॉ. भूमिका मिश्रा, अखिलेश सेन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम डॉ. अजय सिंह, डीन, कला एवं मानवीकी की अध्यक्षता में हुआ।