दुर्ग

वाहन टकराने पर हुआ था विवाद
‘छत्तीसगढ़ ’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 जुलाई। दुर्ग में भाजयुमो नेताओं की दबंगई का मामला सामने आया है। जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एसडीएम की कार नशे में धुत भाजयुमो नेता की गाड़ी से टकराने के बाद युवा नेताओं ने एसडीएम से धक्का-मुक्की की। इस मामले में पुलिस ने एसडीएम हितेश पिस्दा की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के पोटिया कला के पास वृहस्पतिवार की रात एसडीएम छावनी हितेश पिस्दा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे। वे गाड़ी से पोटिया चौक पहुंचे ही थे कि राजनांदगांव की ओर से आ रही एक कार से उनकी गाड़ी टर्न हो समय टकरा गई।
गाड़ी में विद्युत नगर निवासी भाजयुमो नेता राकेश यादव, विद्युत नगर निवासी विपिन चावड़ा और कसारीडीह निवासी मनोज कुमार बैठे थे।
पद्मनाभपुर पुलिस के अनुसार तीनों नशे में थे। गुस्साए राकेश ने अपने दोनों साथियों के साथ उनसे विवाद शुरू कर दिया। एसडीएम की गाड़ी पर पदनाम होने और अपना परिचय देने के बाद भी भाजयुमो नेताओं ने एसडीएम से गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने धारा 121 (1), 126, 221, 281, 296, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर राकेश समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।