दुर्ग

स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी राजकुमार कॉलेज की टीम
21-Oct-2024 2:47 PM
स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी राजकुमार कॉलेज की टीम

साहिर कुरैशी रहे मैन ऑफ द मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 21 अक्टूबर। मिनीमाता स्टेडियम कुम्हारी में आयोजित टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी -4 में हुए फाइनल मैच में आरकेसी स्कूल ने एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल को हराकर फाइनल की विजेता टीम बनी।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकुमार कॉलेज और एनएच गोयल स्कूल के मध्य खेला गया।  एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

राजकुमार कॉलेज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रचित गोयेरका ने 21 रन बनाए और साहिर कुरैशी ने 80 रनों के योगदान से राजकुमार कॉलेज की पूरी टीम 20 ओवरों में 139 रन पर सिमट गई।

एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नींव करवाल ने 2 विकेट और अरहान जैन ने 2 विकेट हासिल किए और जवाब में 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएच गोयल वल्र्ड  स्कूल की टीम सिर्फ 78 रन पर ही ऑल आउट हो गई, एन एच गोयल वल्र्ड  स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में भव्य पटेल ने 22 और राघव ने 16 रन का योगदान दिया।

     प्रतियोगिता के अंत मे टर्मिनेटर  क्रिकेट एकेडमी ने वॉलीबाल खेल को छत्तीसगढ़ में विशेष योगदान देने के लिए छत्तीसगढ़ वॉलीबाल के सचिव मोहम्मद अकरम खान को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया!

  वहीं क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ी शोबित शर्मा को वि जी ट्रॉफी में चयनित होने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

राज कुमार कालेज के तरफ से गेंदबाजी में साहिर  ने 3 और रचित गोयरका ने 2 विकेट लिए। यह मैच राजकुमार कॉलेज ने 61 रन से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच राज कुमार कालेज के साहिर कुरैशी के नाम रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट बैटर साहिर कुरैशी( आर के सी) बेस्ट बॉलर अपूर्व देवांगन ( आर के सी) बेस्ट कीपर - अमितेश मिश्रा (शुक्र दया विद्या निकेतन) बेस्ट फिल्डर  साहिर कुरैशी ( आर के सी) प्लेयर ऑफ द सीरीज साहिर कुरैशी ( आर के सी) रहे।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संचालक एन.आई.एस क्रिकेट कोच शबाब कुरैशी ने कहा कि स्कूल क्रिकेट से खिलाडी क्रिकेट खेलना प्रारम्भ करता है और स्कूल प्रतियोगिता नए खिलाडिय़ों को पेशेवर क्रिकेट से परिचित कराती है। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जमशेद रज़ा ने किया।


अन्य पोस्ट