दुर्ग

अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
20-Oct-2024 3:31 PM
अवैध प्लाटिंग पर  कार्रवाई

कुम्हारी, 20 अक्टूबर। रामपुर (चोरहा) अहिवारा रोड में अवैध प्लाटिंग पर पालिका ने कार्रवाई की।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड कं.-17 रामपुर (चोरहा) अहिवारा रोड में निजी भूमि में अवैध प्लाटिंग किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नेतराम चन्द्राकर के निर्देश पर नगर पालिका के राजस्व शाखा के द्वारा अवैध प्लाटिंग किये जाने हेतु निर्मित संरचना को नष्ट किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि भूमि क्रय विक्रय करने के पूर्व नगरपालिका एवं संबंधित विभाग से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेवे कि वह भूमि वैध या अवैध हैं।


अन्य पोस्ट