दुर्ग

भिलाई नगर, 20 अक्टूबर। छग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई निरंतर व्यापारी वर्ग के हित में आयोजन करती है। इसी कड़ी में 19 अक्टूबर को आया त्योहार चलो बाजार के अंतर्गत सर्कुलर मार्केट राधा किशन चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भिलाई चेम्बर की संयुक्त टीम ने न्यू करेंसी नोटों का शिविर लगाया, जिसमें पुरानी नोटों को बदलकर न्यू करेंसी नोटों को व्यापारियों को दिया गया।
भिलाई इकाई द्वारा व्यापारी वर्ग की एक बड़ी समस्या न्यू करेंसी को लेकर थी, जिसे चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बैंक के अधिकारी से चर्चा कर आगामी त्योहारी के लिए शिविर लगवाया। जिसमें सभी व्यापारियों ने आगे बढक़र हिस्सा लिया।
सभी व्यापारियों ने चेम्बर की इस मुहिम का स्वागत किया। इसके साथ सुबह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 11 में आया त्योहार चलो बाजार की अपील करते शिक्षक एवं बच्चों को जागरूक किया गया कि आने वाले त्योहार में खरीदारी लोकल बाजारों से करें।
महामंत्री भसीन ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है चेम्बर के इस कार्यक्रम में आप अपना सहयोग करें ताकि ग्राहक अधिक से अधिक संख्या में बाजार पहुंचें।
चेम्बर टीम से राम ओबेरॉय, शिवराज शर्मा,पवन जिंदल, रितेश अग्रवाल, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, जितेन्द्र खैत्रपाल, विजय गुप्ता, एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।