दुर्ग

मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर निगरानी रखने निर्देश
20-Oct-2024 3:02 PM
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर निगरानी  रखने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 अक्टूबर। जिला कार्यालय के एनआईसी में एनसीओआरडी की जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी सचिव सुब्रत साहू ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। जिला स्तर पर प्रत्येक माह नार्को समन्वयन (एनसीओआरडी) की बैठक आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी की रोकथाम हेतु जिलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना है।

 प्रभारी सचिव श्री साहू ने शासन के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के दुरुपयोग, जागरूकता कार्यक्रमों की प्रभावशीलता और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं प्रगति की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर सतत निगरानी रखने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हांकित स्थलों पर नशा मुक्ति के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नशीली दवाओं के उत्पादन/ विक्रय/रख रखाव की सूचना प्राप्त होने पर अनियमितता पायी जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

प्रभारी सचिव श्री साहू ने जिले में नियमित रूप से नशा मुक्ति कार्यकम आयोजित करने, आयोजन का प्रचार प्रसार करने, मादक पदार्थो के उपयोग से हाने वाली हानि के संबंध में आम जनता/युवा वर्ग/छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान दुर्ग एनआईसी में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एडीएम अरविंद एक्का, एएसपी आशीष झा, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग अमित सिंह परिहार, सीजीएम सिमोन एक्का एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट