दुर्ग

विद्युत कटौती बंद नहीं होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
20-Oct-2024 2:56 PM
विद्युत कटौती बंद नहीं होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 अक्टूबर। कृषि पंप लाईन में बिजली कटौती की वजह से धमधा विकासखंड में सिंचाई के अभाव में अनेक किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने मांग की है। किसानों ने अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं होने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन सौंपने वाले किसानों ने बताया कि विगत माह से बोरी सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में बिजली कटौती की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। खासकर कृषि पंप लाईन इससे ज्यादा प्रभावित है इसकी वजह से बहुत सारी फसल बर्बाद होने के कगार पर है। उनका कहना है कि इस बार पर्याप्त बारिश भी नहीं हो पाई है। इससे किसान सिंचाई के लिए पानी की समस्या को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है। उनका कहना है कि कुछ समय के लिए लाइन दिया जाता है वह भी लो वोल्टेज के साथ, जिससे यह भी नहीं के बराबर रहता है।

लो वोल्टेज के कारण पंप भी बार-बार खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर किसानों की परेशानी दूर की जाए, स्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति में किसान बड़ा प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

किसानों का कहना कि उनके क्षेत्र मोटर पंप के अलावा सिंचाई के लिए किसानों के पास कोई साधन नहीं, नतीजन बाली आने के समय में खेतों में दरारें पड़ गई है। बिजली कटौती जारी रही तो बाली में दाने आने के पहले पूरी फसल सूखकर चौपट हो सकती है। कई किसानों ने कृषि कार्य के लिए ऋण ले रखे हैं। ऐसे में उन्हें बैंकों का कर्ज पटाना मुश्किल हो जाएगा।

वहीं अब तक जोताई, रोपाई, निंदाई, खाद छिडक़ाव आदि में बहुत पैसे खर्च कर चुके हैं। वहीं महीनों से पूरा परिवार मेहनत कर रहे वो अलग है। ज्ञापन सौंपने वाले किसानों में दुर्गेश कुमार पटेल, चोवा राम पटेल, रामभवन पटेल आदि शामिल रहे।


अन्य पोस्ट