दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 दिसंबर। भारती विवि दुर्ग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 4 दिसंबर को किया गया। इसमें सुपरवाइजर, बैक एंड एक्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑपरेशन मैनेजर पदों पर भर्ती की गई। सुपरवाइजर, बैकेंड एक्जीक्यूटीव और टेलीकॉलर के लिए बी.कॉम, एम.कॉम के अलावा किसी भी विषय में बी.ए, एम.ए, बी.एस-सी या एम.एस-सी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। असिस्टेंट मैनेजर और ऑपरेशन मैनेजर के लिए सभी विषयों के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साथ ही बी.ई/बी.टेक मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इंजीनियरिंग मैकेनिकल एवं सिविल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्डिन कांसेप्ट एंड वक्र्स कंपनी ने विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया। कंपनी की तरफ से योगेश और वाई.आर. डिप्टा ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 37 विद्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन हुआ है।
विद्यार्थियों के चयन पर विवि के कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर, कुलपति डॉ. आलोक भट्ट और कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने प्रसन्नता व्यक्त की है और चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्रुति राव, असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विभाग और हर्ष वैष्णव, असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश विभाग हैं। ज्ञात हो कि भारती विवि समय समय पर विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करती है।