दुर्ग

नंदिनी रोड पर दिनदहाड़े शराब सुपरवाईजर हुआ लूट का शिकार, 3 की हो गई पहचान
08-Aug-2022 3:25 PM
नंदिनी रोड पर दिनदहाड़े शराब सुपरवाईजर हुआ लूट का शिकार, 3 की हो गई पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 अगस्त।
नंदिनी रोड स्थित देशी शराब भट्टी का सुपरवाइजऱ लूट का शिकार हो गया है। तीन आरोपियों ने पकड़ा और उसकी जेब नगद छीन कर निकल भागे। हालांकि तीनों की पहचान हो गई है।
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड निवासी थान सिंह भदौरिया (28 वर्ष) नंदनी रोड देशी शराब दुकान का सुपरवाइजर है। सुबह वह शराब दुकान के सामने खड़ा था तभी आशू, सीनू एवं रफीक पहुंचे और उसकी जेब में रखे 1100 रूपये निकाल लिए। जब थान सिंह उन्हें रोकना चाहा तो तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कांच की बोतल फेंक मारी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आशू , सीनू एवं रफीक शराब दुकान के पीछे स्वीपर बस्ती में रहते हैं। पुलिस इस मामले में धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।


अन्य पोस्ट