दुर्ग

शान से लहराया तिरंगा
17-Aug-2021 7:30 PM
शान से लहराया तिरंगा

दुर्ग, 17 अगस्त। बोड़ेगांव नंदकठी वार्ड 17 में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। वार्ड पंच संतोष निषाद द्वारा बजरंग चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर वार्ड के युवाओं का भरपूर सहयोग रहता है। कार्यक्रम में वार्ड के सालिक राम देवांगन, समारू देवांगन, धनंजय यादव, अजय निषाद, धमेन्द्र देवांगन, अनिल सिन्हा, पूनम सिन्हा, हेमंत देवांगन, होमलाल देवांगन आदि वार्डवासी उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट