धमतरी
ग्राम संगठन कार्यालय शुरू
16-Jun-2021 6:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 16 जून। ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम छिपली में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना बिहान योजना के तहत ग्राम छिपली के 26 महिला स्व सहायता समूह की बहनों का संयुक्त ग्राम संगठन कार्यालय का शुभारंभ सरपंच संत नेताम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर हृदय साहू, पंच टिकेश नवरंग, गौठान समिति अध्यक्ष दुर्योधन साहू,लोकेश टंडन, नारी एकता ग्राम संगठन के अध्यक्ष जमुना नवरंग, सचिव शैलेश्वरी साहू, लेखापाल संगीता नवरंग, जय मां अम्बे ग्राम संगठन के अध्यक्ष धनेश्वरी पटेल, सचिव हीरा साहू, लेखापाल हेमलता नागर्ची, एवं सदस्य दुर्गेश नंदनी, लक्ष्मी ढीडाकर,ललिता चमेली, बिमला, धनेश्वरी, रेशमी, कुमेश्वरी,सावित्री,आशमोतीन, अनुराधा, राधिका, सारिका, योगेश्वरी, नूतन, अम्बिका, मीना, कमितला, चंदा, प्रभा, पुर्णिमा, चंद्रीका उपस्थित हुए तथा कार्यभार ग्रहण किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे